ग्राम पंचायत takipur जनपद सीहोर जिला सीहोर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मान कुंवर बाई सरपंच प्रतिनिधि श्री कमलेश परमार जी एवं उपसरपंच श्री धर्म सिंह परमार जी अपने परस्पर सहयोग से ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास कर रहे हैं ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों में ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी समस्या का कारण यहां से निकलने वाली नदी बस स्टॉप डेम का ना होना इस स्टॉप डेम की समस्या से 4 गांव प्रभावित हो रहे हैं ग्राम पंचायत से लगभग आसपास के क्षेत्रों में 4 गांव लगे हुए हैं जिनका निकलने का रास्ता यही है यह स्टॉप डेम बनाने के लिए लागत कम से कम ₹2000000 आएगी जो कि मनरेगा से संभव नहीं है केंद्र शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि यह मार्ग प्रशस्त हो सके 4 ग्राम पंचायत वासियों को इसका सीधा लाभ मिल सके यहां के सरपंच के द्वारा इस कार्य के लिए पहले भी मांग की गई है लेकिन कभी शासन ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया stop Dem takriban 70 80 metre ka bane तभी ग्राम पंचायत वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा यहां से लगे हुए आसपास के एरिया में जितने भी खेत है सभी लाभान्वित हो सकेंगे नहर का पानी से सीधा लाभ यहां के खेतीगत किसानों को होगा करुणा काल में ग्राम पंचायत के अंतर्गत मनरेगा से संबंधित सभी कार्य सफलता में संचालन किए जा रहे हैं एवं यहां के मजदूरों को काम भी दिया जा रहा है सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर कमलेश परमार जी अपनी पूर्णता मेहनत कर रहे हैं ताकि ग्राम पंचायत वासियों को हर तरीके से मजदूरी का लाभ मिल सके ग्राम पंचायत के अंतर्गत मास्क एवं साबुन का वितरण भी किया गया है ग्राम पंचायत के अंतर्गत पंचायत में होने वाली बाउंड्री वाल का निर्माण भी मनरेगा के अंतर्गत किया गया है
स्टॉप डेम की समस्या से प्रभावित ग्राम पंचायत तकी पुर जनपद सीहोर जिला सीहोर