कोरोना काल में जहां एक और पूरा भारत वर्ष इस महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर सुजालपुर की ग्राम पंचायत chakrod कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती ज्योति पाटीदार एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री छगनलाल पाटीदार की ओर से अभी हाल ही में क्वॉरेंटाइन सेंटर ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्थापित किया गया है ताकि विपदा घड़ी में इस महामारी से गांव के किसी भी व्यक्ति को संक्रमण अत्याधिक ना फैले और महामारी से बचाव किया जा सके कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती ज्योति पाटीदार जी के द्वारा ग्राम पंचायत के हर व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा हे ग्राम पंचायत में कोरोना की वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रगति rat है अभी हाल ही में ग्राम पंचायत के अंतर्गत भूरी घाटी से मुख्य मार्ग तक एप्रोच रोड सुदूर संपर्क रास्ते का निर्माण कार्य मनरेगा के अंतर्गत किया जा रहा है जिसका लगभग कार्य पूर्ण होने वाला है ग्राम पंचायत के अंतर्गत मनरेगा से संबंधित सभी कार्य सफलतम तरीके से विकास किए गए हैं मनरेगा के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों में यही के मजदूरों को यहीं रहते हुए मजदूरी देना ग्राम पंचायत की पहली प्राथमिकता है जहां एक ओर ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत खुले से भ्रष्टाचार व्याप्त है वहीं दूसरी ओर सुजालपुर की ग्राम पंचायत chakrod मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों की सार्थकता को साबित करती है Sarpanch श्रीमती ज्योति पाटीदार एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री छगनलाल पाटीदार के द्वारा संचालित ग्राम पंचायत chakrod जनपद सुजालपुर जिला शाजापुर एक तरीके से महिला सशक्तिकरण की पहचान है ग्राम पंचायत chakrod की ओर से सभी देशवासियों को पंचायती राज दिवस की हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं रिपोर्टर रवि राठौर भोपाल
कोरोना काल में मनरेगा की सार्थकता प्रदान करती ग्राम पंचायत chakrod जनपद शुजालपुर जिला शाजापुर