ग्राम पंचायत बावडिया मैना जनपद कालापीपल जिला शाजापुर यहां की आंगनबाड़ी के सामने घनघोर कचरा मचा पड़ा है एवं नाली का पानी सीधा आंगनवाड़ी के सामने आता है लोगों को समझाइश दी गई कि अपनी व्यवस्था पर सुधार करें गंदा पानी सड़कों पर ना बढ़ाएं एवं आंगनबाड़ी के सामने कचरा ना करें लेकिन लोगों के समझ से परे यह बात लोगों के समझ में नहीं आ रही है एवं सरपंच के खिलाफ गलत शिकायतें करना इनका प्रमुख काम बन गया है एवं विरोधी पक्ष यहां पर विकास कार्य में बाधा बन रहे हैं आंगनबाड़ी के सामने पूरी सड़कों पर गंदा पानी मचा पड़ा है और लोग यह बात का ध्यान नहीं दे रहे हैं कचरे की साफ सफाई का काम सरपंच ने करवाना चाहा लेकिन लोग करने नहीं दे रहे हैं एवं सरपंच की झूठी शिकायतें करना इनका काम बन गया है आंगनबाड़ी के सामने गंदा कचरा पड़ा हुआ है वहां पर साफ सफाई करवा कर पानी की टंकी सरपंच बनवाना चाहते हैं लेकिन वहां के लोगों ने यह जगह अतिक्रमण ग्रस्त कर रखी है एवं साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लोग सड़क पर गंदा पानी बहा रहे हैं वहां पर आंगनबाड़ी के सामने पूरा कीचड़ मचा पड़ा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि अगर कोई गर्भवती महिला अस्पताल जाना चाहे तो सीधा कीचड़ में आकर गिरेगी इस बात की समझाइश लोगों को दी गई लेकिन लोग अपनी मनमर्जी कर रहे हैं एवं सरपंच के विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं सरपंच की झूठी शिकायतें करते हुए विकास कार्यों को बाधित करना इनका काम बन गया है गहरी सोच समाचार पत्र के संपादक रवि राठौर की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत बावड़िया मैना जनपद कालापीपल जिला शाजापुर मैं आंगनबाड़ी के सामने घनघोर कचरा गंदे नाले का पानी लोगों की अव्यवस्था के कारण सरपंच परेशान