ग्राम पंचायत करैया चबर के सरपंच हुकुम सिंह कुशवाहा ने लिया कुपोषित बच्चे को गोद


 ग्राम पंचायत कड़ैया चबर बैरसिया जिला भोपाल के सरपंच श्री हुकुम सिंह कुशवाहा जी ने अपनी ही ग्राम पंचायत के एक  कुपोषित बच्चे को गोद लिया है इन्होंने मात्र 11 सो रुपए की राशि का सहयोग कर इस बच्चे को जब तक यह कुपोषित   से  स्वस्थ ना हो जाए जब तक का सारा खर्चा यहां के सरपंच ही वहन करेंगे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री हुकुम सिंह कुशवाहा जी के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया उन्होंने प्रण किया है कि जब तक यह बच्चा स्वास्थ्य ना हो जाए जब तक का सारा खर्चा सरपंच के द्वारा स्वयं ही वहन होगा गहरी सोच समाचार पत्र के प्रधान संपादक रवि राठौर जी की ओर से यह सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं