ग्राम पंचायत कढैया चवर सरपंच होकम सिंह कुशवाह ने लिया कुपोषित बच्चे को गोद
ग्राम पंचायत कढैया चवर के सरपंच श्री होकम सिंह कुशवाहा ने 1 कुपोषित बच्चे को गोद लिया है जिसके 1100 सहयोग राशि आंगनबाड़ी को दान की गई है राम इनका कहना है कि जब तक यह कुपोषित बच्चा स्वस्थ नहीं हो जाता जब तक का खर्चा मैं स्वयं वाहन करूंगा अभी तक ऐसा मामला कभी देखने में नहीं आया लेकिन यह सराहनीय कार्य यहां के सरपंच श्री हुकुम सिंह कुशवाहा जी के द्वारा किया गया है इनका कहना है कि इस बच्चे के लालन-पालन में कोई कसर नहीं छोडूंगा इस बच्चे का स्वस्थ एवं स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा इसके लालन-पालन में जो भी खर्चा होता है मैं स्वयं वाहन करूंगा गहरी सोच समाचार पत्र के संपादक रवि राठौर की ओर से इस सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं