ग्राम पंचायत के सरपंच श्री महबूब भाई ने ग्राम पंचायत के विकास के अंतर्गत अपनी सभी कोशिशों के बावजूद ग्राम पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन ग्राम पंचायत के रहवासियों के लिए यह मार्ग परेशानियों का कारण एवं सबब बना हुआ है यहां से निकलने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर बारिश में तो यहां से निकलना मौत को दावत देने के बराबर है सरपंच महोदय महबूब भाई ने काफी प्रयास किए लेकिन उनके प्रयास असफल साबित हुए ग्राम पंचायत के अंतर्गत गालवी से गांधी नगर मोहल्ला यहां पर लगभग 100 वोटर हैं जो यह निवास करते हैं उनकी परेशानियों का सबसे बड़ा कारण यह मार्ग है लगभग 300 मीटर का यह मार्ग 10 लाख के आसपास की राशि से निर्माण हो सकता है ग्राम पंचायत के अंतर्गत पानी की भी प्रबल समस्या है यह निर्माण कार्य पंच परमेश्वर की राशि से नहीं बनाया जा सकता क्योंकि ग्राम पंचायत को राशि ही कम दी जाती है यह 300 मीटर का निर्माण या तो ग्रेवल सड़क में हो सकता है या फिर सुदूर संपर्क योजना के अंतर्गत निर्माण हो सकता है यहां के सरपंच महबूब भाई ने भी काफी प्रयास किए इस निर्माण कार्य के लिए लेकिन विधायक जी के पास श्री कुणाल चौधरी जी नवीन विधायक जी के पास भी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं था ग्राम पंचायत की प्रबल समस्या से आहत यहां के ग्रामवासी गाड़ी के साथ में ही कीचड़ में गिर जाते हैं अगर कोई व्यक्ति यहां पर बीमार पड़ जाए तो उस मरीज को अस्पताल तक ले जाना असंभव है कृपया शासन इस ओर ध्यान दें और यह मार्ग बनवाए ताकि ग्राम पंचायत वासियों की यह सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गहरी सोच समाचार पत्र के संपादक रवि राठौर की रिपोर्ट
बदहाल आवागमन की समस्या से परेशान ग्राम पंचायत गालवी जनपद कालापीपल जिला शाजापुर के रहवासी शासन ध्यान नहीं दे रहा