ग्राम पंचायत खजूरी अल।ह।द।द में आवागमन की समस्या से परेशानी स्कूली बच्चे स्कूल तक पहुंचने का मार्ग डेढ़ किलोमीटर यहां के स्कूली बच्चों को सबसे बड़ी समस्या है यहां से एक टोला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है वहां के रहवासी बच्चे स्कूल तक पहुंचने का मार्ग पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कैसे गुजरता हुआ यह रास्ता परेशानियों का सबब बना हुआ है बरसात में यहां के बच्चों को निकलने धरने में बहुत परेशानी होती है कई बच्चों को तो कीचड़ में से होकर जाना पड़ता है ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली सुदूर सड़क ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत अगर यह ग्राम जुड़ जाता है तो यहां के बच्चों को स्कूल तक पहुंचने का रास्ता काफी आसान हो जाएगा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला यह शासकीय स्कूल एवं यहां तक पहुंचने की जो बाधा होती है इससे निपटने हुए यहां के बच्चे कैसे अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं शासन को चाहिए कि यह परेशानी का जैसे तैसे निराकरण हो ताकि यह मार्ग आसान हो जाए ग्राम संपर्क आसानी से जुड़ सके सुदूर सड़क ग्राम संपर्क योजना की कार्य लागत ₹1500000 है अगर यह मार्ग ग्राम सुदूर सड़क संपर्क योजना के अंतर्गत आ जाता है तो यहां के बच्चों की यह समस्या आसानी से आसान हो सकती है विधायक जी कुणाल चौधरी जी को विचाराधीन किया जाता है एवं यह सूचना कमलेश्वर पटेल पंचायत मंत्री जी को दी जाती है ताकि यहां के ग्रामवासी बच्चे स्कूल तक पहुंचने का रास्ता आसानी से हल कर सके प्रधान संपादक रवि राठौर की रिपोर्ट
स्कूल के बच्चे आवागमन की समस्या से परेशान ग्राम पंचायत खजूरी अलाह।द।द जनपद कालापीपल