मनरेगा योजना को सफलतम निर्वाह करती हुई ग्राम पंचायत हिनोतिया जनपद सांची जिला रायसेन

ग्राम पंचायत हिनोतिया जनपद सांची जिला रायसेन के अंतर्गत महुआ खेड़ा का बघेडी टोला  जो कि चं।दन गोड। से बघेडी की ओर जाता है ढाई किलोमीटर का रास्ता है जो कि पूरा कच्चा है ग्राम पंचायत ने कई बार प्रयास किए कि यह रास्ता पूर्ण हो जाए ताकि इस टोले में रहने वाले रे वासियों को समस्या का सामना ना करना पड़े यहां तक पहुंचने वाला पहुंच मार्ग पूरा कच्चा है बरसात में पूरा कीचड़ हो जाता है जिसकी वजह से यहां से निकलने के लिए बच्चों को भी स्कूल तक पहुंचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है शासन से मांग की जाती है कि यह समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो इस रोड को सुदूर संपर्क योजना के अंतर्गत लिया जाए और पूर्ण किया जाए ताकि ग्राम पंचायत में यह सबसे बड़ी प्रबल समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके ग्राम पंचायत के सरपंच भगवानसिंह सचिव अशोक कुमार भट्ट एवं रोजगार सहायक गुलाब सिंह प्रजापति के सफलता मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत ने 5 वर्ष में संपूर्ण विकास कार्य किए ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले प्रधानमंत्री आवास लगभग 170 के आसपास में पूर्ण हो चुके हैं शौचालय के अंतर्गत ओडीएफ ग्राम पंचायत हिनोतिया यहां के रोजगार सहायक गुलाब सिंह प्रजापति अपनी संपूर्ण मेहनत ग्राम पंचायत को रोजगार देने में करते हैं ताकि मनरेगा योजना को सार्थक किया जा सके मनरेगा के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों के अंतर्गत रोजगार सहायक गुलाब सिंह प्रजापति ने शासन द्वारा लागू की गई योजनाओं का सफलतम निर्वाह किया एवं ग्राम पंचायत को विकास की नई दिशा दी प्रधान संपादक रवि राठौर की रिपोर्ट