ग्राम पंचायत च।करोद जनपद सुजालपुर जिला शाज।पुर की ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण की पहचान बनी हुई है सरपंच श्रीमती ज्योति पाटीदार के द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों में सर्वोत्तम छाप छोड़ने वाली ग्राम पंचायत च।करोद इस पंचायत के अंतर्गत महिला सरपंच होते हुए भी अपने कर्तव्य का संपूर्ण निर्वाह करना एक महिला के लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपने महिला होने का एवं सरपंच होने का सफलतम नेतृत्व किया और विकास की नई धारा बहा रही है विकास के मामले में सर्वोत्तम ग्राम पंचायत यह पंचायत विकास कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है चाहे वह बाउंड्री वाल निर्माण हो या फिर सीसी निर्माण या फिर प्रधानमंत्री आवास निर्माण और या शौचालय निर्माण की बात हो इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत सरपंच प्रतिनिधि छगनलाल पाटीदार जी के द्वारा महिला सरपंच को संपूर्ण सहयोग रहा एवं ग्राम पंचायत का विकास किया गया इस ग्राम पंचायत मैं स्वच्छ भारत अभियान सार्थक साबित हुआ ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित की गई इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत साफ-सफाई देखने योग्य है ग्राम पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य सफलता हुआ मध्यप्रदेश राज्य 50% आरक्षण महिलाओं को सरपंच पद के लिए देता है जबकि रखा जाता है कि उन्हीं सीटों पर सरपंच कार्य करने में सक्षम नहीं होती है और ना ही उन्हें संपूर्ण ग्राम पंचायत के विषयक जानकारी होती है लेकिन यहां की सरपंच श्रीमती ज्योति पाटीदार जी को ग्राम पंचायत के कार्यभार संभालने में कोई परेशानी नहीं है वे स्वयं सरपंच पद का निर्वाह करती हैं एवं संपूर्ण कार्य को स्वयं ही सफलतम अपनी देखरेख में करती हैं ताकि ग्राम पंचायत के उनके सहयोगी सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा सफलतम कार्य पूर्ण हो एवं मनरेगा से संबंधित सभी कार्यों की देखरेख भी इन्हीं की निगरानी में की जाती है मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को कार्य देना इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य भी सफलतम किया गया वह पौधे आज जीवित है विधायक जी कुणाल चौधरी जी ने इस ग्राम पंचायत का सर्वेक्षण भी किया एवं ग्राम पंचायत को विकास कार्य करने के लिए अपनी तरफ से जो सहयोग राशि हुई वह की गई ताकि विकास मैं कोई बाधा ना आए सरपंच श्रीमती ज्योति पाटीदार जी के द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक कपिलधारा का कुआं भी निर्माण कार्य हुआ है ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्कूल की बाउंड्री वाल जो कि काफी समय से अपूर्ण थी उसको पूर्ण किया गया ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण की पहचान बनी ग्राम पंचायत च।करोद इस ग्राम पंचायत की जितनी तारीफ की जाए कम है क्योंकि यह ग्राम पंचायत विकास की नई धारा बहा रही है इस ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को देख कर ऐसा लगता है कि मानव ग्राम शहर में तब्दील होता जा रहा है क्योंकि यहां के सीसी निर्माण देखने लायक है यहां का पंचायत भवन देखने लायक है या होने वाले विकास कार्य सभी भली-भांति देखने लायक है एक महिला होते हुए सरपंच ने जो मेहनत करी है वह काफी सराहनीय कार्य किए ग्राम पंचायत के अंतर्गत पूर्व में 5 वर्ष पूर्व सीसी निर्माण की काफी परेशानी थी लोग यहां के रहवासी को कीचड़ में से निकलना पड़ता था पर आज ग्राम पंचायत के अंतर्गत कहीं से भी निकलने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि यहां के शीशे निर्माण काफी अच्छे उत्तम गुणवत्ता के द्वारा बनाए गए हैं ताकि यह सीसी निर्माण कम से कम 15 सालों तक टिके रहे इस ग्राम पंचायत की मेहनत सफलता मेहनत दिखाई देती है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं प्रधान संपादक रवि राठौर की रिपोर्ट
महिला सशक्तिकरण की पहचान बनी ग्राम पंचायत चाक रोद