ग्राम पंचायत छापरी जनपद कालापीपल जिला शाजापुर मैं नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य किया गया यह ग्राम पंचायत जनपद कालापीपल जिला शाजापुर के अंतर्गत आती है सरपंच मूलचंद चौहान सचिव गोवर्धन लाल एवं रोजगार सहायक कमल मालवीय के द्वारा ग्राराम पंचायत का कार्यय सफलतम किया जा रहा है ग्राराम पंचायत के अंतर्गगत दो आंगनबाड़ी बनाए गए ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक सड़क बनाई गई तथा मनरेगा के अंतर्गगत वृक्षारोपण का कार्य किया गया एक तालाब का गहरीकरण किया गया यहांं प्रधानमंत्रीरी आवास सफलतम बनाए गए शौचालय से पूर्ण ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित की गई यहांं के रोजगार सहायक कमल मालवीय मनरेगा से संबंधित कार्य अपनी पूर्णण निष्ठा से कर रहे हैं यहांं के सचिव गोवर्धन लाल अपनी पूर्ण निष्ठा से ग्राम पंचायत के कार्य करते हैं यह ओडीएफ ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक साबित करती है
ग्राम पंचायत छापरी जनपद कालापीपल में बनाया गया नवीन पंचायत भवन