सफलता का परचम लहरा रही ग्राम पंचायत नरवर जनपद सांची जिला रायसेन

सरपंच गुलाम मोहम्मद के सफलतम प्रतिनिधित्व में ग्राम पंचायत नरवर जनपद सांची जिला रायसेन सफलता का परचम लहरा रही है ग्राम पंचायत में गुलाम मोहम्मद सरपंच के कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए हैं शायद 50 वर्षों में किसी सरपंच ने इतना विकास नहीं किया होगा सरपंच की मेहनत रंग लाई जाए वह प्रधानमंत्री आवास और शौचालय हो सीसी निर्माण हो या ग्रेवल निर्माण सभी तरीके से विकास में अपना पूर्ण योगदान दिया सरपंच गुलाम मोहम्मद के द्वारा मनरेगा में सतत प्रयास के द्वारा यहां के रहवासियों को काम दिया गया एवं मनरेगा में मजदूरी कराई गई जिसके सफलतम निरमा से ग्राम पंचायत के कार्य पूर्ण हुए तथा बाधित नहीं हुए इनके सहयोगी सचिव जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा था कि ग्राम पंचायत विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दे