<no title> ग्राम पंचायत मगर पूछ में हुआ आंगनबाड़ी निर्माण

सरपंच बाबूलाल और सचिव देवीदास के सफल नेतृत्व में ग्राम पंचायत मगर पूछ में आंगनबाड़ी कार्य निर्माण प्रगति पर है ग्राम पंचायत मगर पूछ सफलता का परचम लहरा रही है अब्दुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत मगर पूछ मैं आंगनबाड़ी निर्माण कार्य हो रहा है जिसके अंतर्गत अच्छे से विकास कार्यों को साकार किया गया चाहे वह सीसी निर्माण हो चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो या फिर सुदूर सड़क निर्माण हुआ हो सभी कार्यों को एवं सभी कर्तव्य को सफलता से निर्वाह किया गया जनपद अब्दुल्लागंज की ग्राम पंचायत मगर पूछ में सरपंच के सफल नेतृत्व में सभी के कार्यों को अच्छे से निर्वाह किया गया है यहां शौचालय भी ओडीएफ है यहां शौचालय का भी उपयोग किया जाता है प्रधानमंत्री आवास की लगभग पूर्ण होते जा रहे हैं 2011 की सूची के आधार पर जितने भी प्रधानमंत्री आवास आए थे सभी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है