<no title> ग्राम पंचायत बम नई जनपद अब्दुल्ला गंज जिला रायसेन बनी महिला सशक्तिकरण की पहचान

ग्राम पंचायत बम नई जनपद अब्दुल्ला गंज जिला रायसेन महिला सशक्तिकरण की सशक्त माध्यम बनी सरपंच राधाबाई के द्वारा ग्राम पंचायत में सशक्त कार्य किए गए सरपंच राधाबाई के द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास शौचालय सीसी निर्माण कार्यों को परंपरागत तरीके से व्यवस्थित ढंग से बनाया गया मोदी सरकार का सशक्त अभियान स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत को ओडीएफ किया गया यहां स्वच्छता अभियान परंपरागत तरीके से ग्राम पंचायत में लागू हुआ ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का फी अच्छे बनाए गए सरपंच प्रतिनिधि श्री विनोद जी काफी अच्छे समाज सेवी हैं सरपंच के सतत प्रयासों द्वारा विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत जनपद अब्दुल्लागंज में विकास का नया परचम लहरा रही है इन्होंने पिछले 5 वर्षों में जितना कार्य किया है शायद पूर्व के सरपंचों ने भी इतना कार्य नहीं किया होगा गहरी सोच पत्रिका परिवार इनके विकास को सराहना देते हुए इनको शुभकामनाएं देते हैं पत्रकार रवि राठौर