सरपंच के सफल नेतृत्व में ग्राम पंचायत नूरगंज विकास की ओर सफलतम धारा बहा रही है वहां पर जितना विकास इन्होंने किया है शायद पुर के सरपंचों ने उतना विकास नहीं किया होगा यहां के प्रधानमंत्री आवास शौचालय सीसी निर्माण सभी भली-भांति ग्राम पंचायत के विकास में धारा बहा रहे हैं इस ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी समस्या पंचायत भवन है जो कि अभी सभी अधिकारियों के मद्देनजर नहीं है क्या अभी पंचायत सामुदायिक भवन में लगाई जाती है यहां पर पंचायत भवन की मांग है जो कि अभी तक सफल नहीं हो पाई है शासन प्रशासन से मांग की जाती है कि ग्राम पंचायत को पंचायत भवन दिया जाए ताकि पंचायत का सफल नेतृत्व हो सके एवं सफलतम संचालन हो सके सरपंच के सफलता मार्गदर्शन में यह ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण की पहचान बनी हुई है हमारी शुभकामना इनके साथ है
सरपंच श्रीमती शोभा जी के सफल नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत नूरगंज अब्दुल्लागंज जनपद