अब्दुल्ला गंज जिला रायसेन की ग्राम पंचायत राज मऊ में सरपंच के सतत प्रयासों द्वारा काफी विकास कार्य देखा जा रहा है उनके चार पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने काफी मेहनत करी आज सीसी निर्माण प्रधानमंत्री आवास शौचालय सभी के लिए अपने तन मन धन से जो सब कुछ हो सकता था वह मैं अपने तन मन धन से जो प्रयास हो सकते थे उन्होंने अपनी मेहनत से सभी तरीके से विकास और प्रगति के लिए अपना संपूर्ण योगदान दिया गांव के हित में सर्वाधिक विकास करने के लिए उन्हें हमारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं इन्होंने मनरेगा में भी अच्छा काम करवाया इनके काम सराहनीय और प्रगति पूर्ण हैं इनके कार्यकाल में उन्होंने जो भी मेहनत करी है वह सराहनीय है
<no title> सरपंच के सतत प्रयासों द्वारा विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत राज मऊ अब्दुल्लागंज जनपद जिला रायसेन