ग्राम पंचायत सेमरी खुर्द अब्दुल्लागंज जनपद की एक विशेष पंचायत यहां के रहवासी पट्टों की समस्या से बहुत ज्यादा ग्रस्त हैं शासन प्रशासन की आंखें बंद है सरपंच फैजल खान के सतत प्रयासों द्वारा ग्राम पंचायत में यहां पर करीबन आसपास के क्षेत्र और यहां पर मिलाकर करीबन 8000 लोग को अभी तक पट्टा वितरित नहीं हुए हैं वह यही तय नहीं कर पाते हैं कि हम रहवासी कहां के हैं कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस बात को यह तय नहीं कर पाता है कि यह रहवासी के क्षेत्र में आते हैं जब फॉरेस्ट वालों से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि यह एग्रीकल्चर का मामला है और एग्रीकल्चर वालों से जब बात की जाती है तो वह कहते हैं फॉरेस्ट वालों का मामला है और इन लोगों से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि सब राजस्व विभाग वालों का मामला है यहां की जनता इस परेशानी से काफी सालों से ग्रस्त है और किसी की कोई सीधी नजर नहीं है शासन-प्रशासन आंख बंद कर कर बैठा है इनकी समस्या का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है सरपंच फैजल खान के सफल नेतृत्व में ग्राम पंचायत में सर्वाधिक इस कार्यकाल में सर्वाधिक विकास किया चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो चाहे वह शौचालय हो चाहे वह सीसी निर्माण हो सफलतम संचालन हुआ लेकिन यहां की प्रमुख समस्या जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है और शासन प्रशासन अभी सभी के यह नजर में आना चाहिए कि यहां कि यह प्रमुख समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो ताकि वहां के रहवासियों को लाभ पहुंच सके ताकि कहीं तो निश्चित हो कि यह लोग यहां के रहवासी हैं
<no title> पट्टों की समस्या से परेशान ग्राम पंचायत सेमरी खुर्द के रहवासी