बीबीसी न्यूज़ चैनल ने प्रसारित किया श्री सुरेश नंद मेहर की उपलब्धियों को

भोपाल से प्रकाशित बाल की खाल मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक श्री सुरेश नंद मैहर दलित समाज के हित में काम कर रहे हैं रात में चर्मकार शिल्प का कार्य इनका प्रगति पर रहता है और दिन में सुबह से शाम तक यह पत्रकारिता करते हैं पत्रकारिता के क्षेत्र में इन्होंने अपनी पूरी मेहनत झोंक दी सभी के हित में कार्य किया इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है हम इनकी आर्थिक और परिवारिक उन्नति की दुआ करते हैं इनका संघर्ष सराहनीय है उन्होंने दलित के हित में अपनी आवाज उठाई और अपनी आवाज को प्रदेश सरकार तक पहुंचा ही था कि जो कार्य अभी तक नहीं हो सका था उन सभी कार्यों के लिए दलित की प्रगति में कोई बाधा ना आए इसलिए इन्होंने समाचार पत्र मासिक बाल की खाल का प्रकाशन किया इन्हें बीबीसी न्यूज़ ने भी प्रसारित किया और इनकी कार्य प्रगति की सराहना की और अपने वीडियो के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में देश भर में पूरे वर्ल्ड में इनका नाम और गौरवान्वित किया इन्होंने दलित के हित में जो भी लिखा सभी सराहनीय है दिन-रात इन्होंने अपनी तरफ से पूरी मेहनत करी ताकि गरीबों की आवाज को उठाया जाए पत्रिका का प्रकाशन किया समाचार पत्र चलाया और इनको दिल्ली में भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है हम इनके कार्य और उन्नति की हमेशा प्रशंसा करते हैं इनका कार्य सराहनीय है बाल की खाल के प्रधान संपादक श्री सुरेश नंद मेहर अपने बच्चों का भी निर्वाह किया सभी को अच्छा शिक्षित किया और इनकी योग्यता आज इन बातों से आंकी जा सकती है